प्यारी सी चाकलेट की मिठास हों-09-Feb-2022
प्यारी सी चॉकलेट की मिठास,
प्यारी सी चॉकलेट की मिठास हो,
आप हमारे साथ हो,
हर मिलन कुछ खास हो,
बस तुम्हारा आस हो,
प्रेम मिलन में मिठास हो,
तेरी सांसों से अपनी सांसों की बात हो,
दिल मेरा बस तुम्हारे ही पास हो,
हाथों में बस तेरा हाथ हो,
तेरे कंधे पर मेरा सर हो,
बस अपनी मीठी मीठी बाते हो,
बस तेरा मेरा साथ हो,
तेरे प्रेम का प्रकाश हो,
राधा कृष्ण सा साथ हो,
सागर सा प्यास हो,
समुंद्र लहरो जैसा नाता हो,
चांद सा चमक हो,
सूरज सा उजाला हो,
फूलों सी खुशबू हों,
प्रेम की चारों ओर रोशनी हो,
और रिश्ते में,
प्यारी सी चॉकलेट की मिठास हो।
प्रिया पाण्डेय "रोशनी"
Punam verma
10-Feb-2022 07:52 PM
Nice
Reply
Seema Priyadarshini sahay
10-Feb-2022 05:50 PM
बहुत खूबसूरत
Reply
Sudhanshu pabdey
10-Feb-2022 11:32 AM
Very nice
Reply